रायपुर

देशी शराब बेच रही महिला गिरफ्तार
14-Apr-2023 6:49 PM
 देशी शराब बेच रही महिला गिरफ्तार

रायपुर, 14 अप्रैल। उरला पुलिस ने  मुखबीर की सूचना पर एक महिला कोचिया को गिरफ्तार किया है। मुखबीर ने बताया था कि हीरानगर अछोली में बरगद पेड़ के पास महिला शराब बेच रही है। मुख बीर के बताए हुलिये की महिला को चिन्हांकित कर पकड़ा । पूछताछ में महिला ने अपना नाम जानकी उर्फ दुकहीन भारती अछोली उरला  बताया। पुलिस कर्मियों ने   उसके पास रखे थैले की तलाशी ली जिसमें देशी शराब मिली। उसके *कब्जे से अवैध रूप से रखे 165 पौवा देशी शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया ।


अन्य पोस्ट