रायपुर
पुणे अधिवेशन में शामिल होने डाक कर्मी रवाना
14-Apr-2023 6:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 अप्रैल। फेडरेशन ऑफ नेशनल पोस्टल आर्गनाइजेशन का 12वां अधिवेशन 16-17 अप्रैल पुणे में आयोजित किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ से महासचिव डीके यदु, और परिमंडल सचिव पोस्टमैन ग्रुप टीआर बरेट शामिल होंगे। इनके अलावा देशभर 15 महासचिव के साथ 103 प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इसका उद्घाटन महाराष्ट्र के सीपीएमजी केके शर्मा पुणे के पीएमजी रामचंद्र जया भाई, और संगठन के सेके्रटरी जनरल निसार मुजवार होंगे। इस अधिवेशन में अगले तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव संगठन के संविधान में संशोधन, और संगठन के सेटप का पुनरीक्षण होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


