रायपुर
31 मई तक चलेगा शिविर, पेंटिंग सामाग्री स्वयं लाना होगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल। आर्ट होम महिला एवं बाल चित्रकला प्रशिक्षण शिविर 15 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण मोती बाग प्रेसक्लब के रविन्द्र सांस्कृतिक भवन में प्रात: 8:30 बजे से 10:00 बजे तक दिया जाएगा । रविवार को अवकाश रहेगा। शिविर में 3 वर्ष के से लेकर अधिकतम आयु वर्ग के प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।चित्रकला प्रशिक्षण शिविर में मुख्यरूप से रेखांकन पोस्टर रंग कार्य फैब्रिक पेंटिंग, फ्लावर पॉट मेकिंगसेंड पेंटिंग आदि सिखाया जाएगा। चित्रकला से संबंधित आवश्यक सामग्री प्रशिक्षु स्वयं लाएंगे। साथ में पानी की बोतल, कोरोना को मद्देनजर रखते हुए सेनेटाइजर एवं मास्क पहनकर आना अनिवार्य रहेगा और एक निश्चित दूरी बनाकर बैठेंगे।चित्रकला का प्रशिक्षण मुख्यरूप से नरेश वादेर, जयश्री भगवानानी, सुनीता द्विवेदी, रश्मि सुंदरानी, पूर्वी भादुडी आदि के द्वारा दिया जाएगा। निर्धन वर्ग के लिए एवं प्रेस मीडिया परिवार के लिए प्रशिक्षण नि:शुल्क रहेगा । समय को देखते हुए पालकगण निर्धारित समयावधि में बच्चे को स्वयं लाना ले जाना होगा। इछुक बच्चे 15 अप्रैल से निर्धारित समयावधिमें पंजीयन करा सकते हैं।
प्रति शनिवार और रविवार को नि:शुल्क करावके माध्यम से सुर संगम का कार्यक्रम भी संध्या 4.30 बजे से 7.30 बजे रात्रि तक आयोजित करता है। इच्छुक गायक महिला वर्ग अपना नाम दर्ज करा सकती हैं। यह जानकारी संस्था के संस्थापक नरेश वाढेर ने दी है।


