रायपुर

सशिमं में अंबेडकर जयंती मनी
14-Apr-2023 2:42 PM
सशिमं में अंबेडकर जयंती मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 14 अप्रैल। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-अभनपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। 

इस अवसर पर विद्यालय समिति के व्यस्थापक  प्रदीप शर्मा, सदस्य  श्रीकांत दामले , चेतना गुप्ता, प्राचार्य  रूपचंद साहू व विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी आचार्य उपस्थित रहे। प्रदीप शर्मा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता के प्रारूप समिति के अध्यक्ष रहे भारत के संविधान निर्माण में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज हमें उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। वे बचपन से ही सोचा करते थे की सभी वर्ग  सामान रूप प्रगति की ओर अग्रसर हो।

प्राचार्य रूपचंद साहू ने कहा कि अंबेडकर और उनके साथियों ने संविधान निर्माण में कड़ी मेहनत की और ये मेहनत तभी साकार होगा जब हम सब मिलकर उनके उद्देश्य को पूर्ण करे एवं उनके द्वारा बताए हुऐ मार्ग चले।


अन्य पोस्ट