रायपुर

सिटी सेंटर मॉल के पास मोबाइल पर दांव लगवाता सटोरिया गिरफ्तार
14-Apr-2023 2:37 PM
सिटी सेंटर मॉल के पास मोबाइल पर दांव लगवाता सटोरिया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल
। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल पर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा  संचालित करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी सेंटर मॉल के पास लोगों को मैच मे दाव लगवाता था।
जानकारी के मुताबिक देवेंद्र नगर में स्थित सिटी सेंटर मॉल के पास लोगों से मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा का संचालन किया जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर देवेंद्र नगर पुलिस ने बताए गए हुलिए और स्थान पर जाकर विजय चंदवानी को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। उसके पास रखे मोबाइल की जांच करने पर उसमें ऑनलाइन सट्टा एप होना पाया गया। जिससे वो लोगों को बेट लगाया करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल जब्त कर विजय चंदवानी तिल्दा नेवरा साईं धाम मंदिर के पास थाना तिल्दा नेवरा निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  3,040रूपए को जब्त किया गया। जिसपर आरोपी के खिलाफ धारा 6 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया।
इससे पहले तेलीबांधा पुलिस ने श्यामनगर के एक घर से 6 सटोरिए पकड़े थे। वहीं न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने शदाणी दरबार के पास मैदान में कार में सट्टा खिलाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट