रायपुर

फोन पर बातों में उलझाया मोबाइल हैक कर 96 हजार खाते से निकाले
13-Apr-2023 3:51 PM
फोन पर बातों में उलझाया मोबाइल हैक कर 96 हजार खाते से निकाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13अपै्रल। टिकरापारा थाना इलाके में एक सख्श से  ऑनलाइन ठगी हो गई। आरोपी अज्ञात मोबाइल धारक ने प्रार्थी को फोन कर अपने बातों में फसाया फिर मोबाइल हैक कर उसके बैंक खाते से 96 हजार को धोखे से निकाल लिया। अपराध दर्ज।

पुलिस ने बताया कि जयंत चंद्राकर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रयाग विहार मोती नगर में रहता है। जो 6 अपै्रल को दोपहर में अपने घर पर ही था। इसी दौरान उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात का 7817077245 से फोन आया था। ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर फोन पर स्कीम बताकर आरोपी ने जयंत को अपनी बातों में उलझाकर उसका मोबाइल फोन को हैक कर उसकी पूरी जानकारी निकाल ली। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी के दो अलग-अलग बैंक खाता एचडीएफसी, आई सी आई सी बैंक खातों से सात बार में 96 हजार रूपए का अपने खाता  में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की है। जयंत ने बैंक में जाकर खाता से पैसा निकाले जाने के बारे में पूछा तो पता चला कि उसके खाता से अज्ञात खाता 50200066858120 में ट्रांसफर किया गया है। इस पर ठगी  होने के शक में जयंत ने थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज किया। वहीं पुलिस  अज्ञात मोबाइल नम्बर और बैंक खाता के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

टिकरापारा टीआई ने फोन पर बताया कि मामला 6 अपै्रल की है जिसकी शिकायत बुधवार को थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रार्थी के शिकायत पर मामले की पूछताछ कर बताए गए मोबाइल नम्बर और ट्रांजेक्श हिस्ट्री के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। ऑन लाइन ठगी के मामले में साक्ष्य के आधार पर जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकेगी। 


अन्य पोस्ट