रायपुर

दक्षिण से नमी आने की वजह से बढ़ेगी बेचैनी
13-Apr-2023 3:46 PM
दक्षिण से नमी आने की वजह से बढ़ेगी बेचैनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल।  छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने के साथ तापमान तेजी से बढ़ रहा है। बारिश की संभावना बहुत ही कम है। अब 19 अप्रैल तक  मौसम यूं ही रहेगा। कल से 19 तक  गर्मी बढ़ेगी , घटेगी तो किसी दिन स्थिर भी रहेगी।  उसके बाद तापमान घटेगा और हवा-पानी के भी आसार है।

वैसे राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंच गया है। यहां नमी घटकर 36 प्रतिशत तक रह गई है। दक्षिण की हवाओं के साथ आ रही नमी की वजह से बेचैनी बढ़ेगी। पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी मौसम साफ रहेगा।

प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर पश्चिम हो गया है । इसके कारण प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान में  मामूली वृद्धि होने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस होगा।

 बुधवार को दिनभर तेज धूप थी। गर्म हवा के थपेड़े भी चल रहे थे। गर्मी के कारण लोग पंखा, कूलर, एसी के सामने बैठे नजर आए। कल 42 डिग्री के साथ रायगढ़  सबसे गर्म रहा। बलौदाबाजार 41, रायपुर 40.8 बिलासपुर  40.6,डिग्री तक तपा। पेण्ड्रारोड में 38.6, अंबिकापुर में 27.9, जगदलपुर में 38.3, दुर्ग में 39.4 और कर राजनांदगांव में 40 रिकॉर्ड किया।  प्रदेश में अब धीरे-धीरे रात में  भी  रायपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस था। जंगलों से भरे बस्तर, सरगुजा के इलाकों में भी  दिन नें 38-39 के  साथ रात भी 20-25 डिग्री तक गर्म होने लगे हैं।

नालंदा ग्रंथालय  में हंगामा

बढ़ती गर्मी के साथ सार्वजनिक उपयोग के स्थानों में बिजली, पानी और एसी/ कूलर की सुविधा नहीं मिलने से लोग आक्रोश शुरू हो गया है । गुरूवार को नालंदा ग्रंथालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों ने हंगामा किया। वे सभी लाइब्रेरी की अव्यवस्था को लेकर केयर टेकर स्टाफ के सामने हंगामा किया। । हजारों रूपए की मेंबरशिप फीस लेने के बावजूद सुविधा उस स्तर की नहीं दी जा रही। गर्मी के इन दिनों में न तो एसी काम कर रहे न ही कूलर की व्यवस्था कि गई है ।


अन्य पोस्ट