रायपुर

ढाबे से बाइक चुराकर घर में छिपाया, गिरफ्तार
12-Apr-2023 7:51 PM
ढाबे से बाइक चुराकर घर में छिपाया, गिरफ्तार

रायगढ़, 12 अप्रैल। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के सक्रिय सूचना तंत्र पर एक सप्ताह पहले घरघोडा क्षेत्र में ढाबा के सामने से चोरी हुई बाइक को खरसिया पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम मुखबिर सूचना पर ग्राम रजघटा के कमल चौहान (21) के घर दबिश देकर युवक के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कल शाम थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम रजघटा का कमल चौहान अपने घर पर चोरी की मोटरसाइकिल छिपाकर रखा है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी राठौर के हमराह आरक्षक योगेश साहू को रजघटा रवाना कर तस्दीक का निर्देश दिये। खरसिया पुलिस द्वारा दबिश पर आरोपी कमल कुमार चौहान के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 सीजी 12 ए. डब्लू. 5435 बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी कमल चौहान ने बाइक को घरघोड़ा के अमलीडीह ढाबा के सामने से एक सप्ताह पहले चोरी कर घर में छिपा रखना बताया है। आरोपी पर थाना खरसिया में धारा 41(14) 379 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। 


अन्य पोस्ट