रायपुर

टेस्ट राइड के बहाने बाईक लेकर भागा
12-Apr-2023 7:15 PM
टेस्ट राइड के बहाने बाईक लेकर भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अप्रैल। ऑनलाइन बाइक खरीदकर टेस्ट राइड के बहाने एक युवक फरार हो गया। बाइक की कीमत दो लाख रूपए की बताई गई है। तेलीबांधा पुलिस के अनुसार यह बाइक संस्कृति विभाग के उपसंचालक के पुत्र हिमांचल भगत की बताई गई है। हिमांचल ने बाईक बेचने के लिए ऑनलाइन साइड पर ऑफर डाला था। इसे देख फरार युवक ने 1.40 लाख रूपए में सौंदा किया। आज उसने टेस्ट राइड के लिए तेलीबांधा थाने के पीछे हाईवे पर हिमाचल को बुलाया था। हिमाचल ने जैसे ही बाइक उसे दिया, युवक सवार होकर फरार हो गया। युवक का नाम अभी पता नहीं चला है।


अन्य पोस्ट