रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ते जा रहा है । अब के ट्रेंड देखे तो स्कूूली छात्र - छात्राएं संक्रमित हो रहीं हैं । पिछले सप्ताह धमतरी, मोहला-मानपुर,राजनांदगांव के बाद आज सुबह बीजापुर और सूरजपुर में कुल 35 बच्चों में लक्षण देखकर क्वारंटीन किया गया।
सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में संक्रमण का मामला सामने आया है. यहां बीते एक सप्ताह के भीतर 35 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसी बीच यहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हुई। जांच कराई गई तो एक साथ 17 छात्राओं में कोरोना संक्रमण पाया गया। वहीं बीजापुर के बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली में कोरोना के 18 संक्रमित बच्चे मिले हैं। बच्चों में सर्दी खांसी के लक्षण थे, जिसके बाद टेस्टिंग करायी गयी, जिसमें एंटीजेन टेस्ट में पाए गए 18 बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं।
सीएस ने आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने कहा
सीएम बघेल के निर्देश पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालयमें अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक लेकर प्रदेश में कोविड-19 से बचाव व रोकथाम की व्यवस्था की समीक्षा की। श्री जैन ने सभी जिलों को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्यत: पालन करने को कहा।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने बैठक में बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सभी कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना के संभावित मरीजों के सैंपल जांच के निर्देश दिए गए हैं। सैंपलों की यथासंभव आरटीपीसीआर जांच करने को कहा गया है जिससे कि पॉजिटिव पाए जाने वाले सैंपलों को व्होल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि जांच के लिए जरूरी किट और कन्ज्युमेबल्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।


