रायपुर

पामेड़ इलाके में शुक्रवार को किए हवाई हमले, विरोध में उतरे माओवादी
07-Apr-2023 6:49 PM
पामेड़ इलाके में शुक्रवार को किए हवाई हमले, विरोध में उतरे माओवादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अप्रैल। नक्सलियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर हवाई हमले का आरोप लगाया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से भीषण बमबारी व फ़ायरिंग की जा रही है।आसमान से बमबारी व फायरिंग से जनता भयभीत है और इधर उधर भाग रही है।

नक्सलियों के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता ने  एक  प्रेस नोट में कहा है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह के दिशा-निर्देशन पर दक्षिण बस्तर के पामेड़ इलाके के भट्टीगुड़, कवुरगट्टा, मिनागट्टा, जब्बागट्टा गांवों पर की जा रही हवाई व ड्रोन हमलों की घोर निंदा की जाती है।समता ने बस्तर की जनता पर थोपे गए युद्ध के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का आग्रह किया है।

दक्षिण बस्तर के पामेड़ इलाके के इन गांवों के खेत-खलिहानों, जंगलों, पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा आज सुबह 6 बजे से भीषण बमबारी वा फायरिंग कर रहे है।यह  महुआ बिनने का सीजन है। ग्रामीण दिन-रात  खेतों व जंगलों में रह कर महुआ बिन रहे हैं ।इस समय अचानक आसमान से बमबारी व फायरिंग के चलते जनता भयबीत होकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं।

ज्ञात हो कि पिछले मार्च 25 मार्च को 84वां सीआरपीएफ दिवस के बहाने जगदलपुर स्थित करनपुर कैंप के  समारोह में शामिल होकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने कहा है कि माओवादियों के साथ जंग आखरी चरण में है। और बहुत जल्द ही माओवादियों जड़ से मिठाने की घोषणा की है। इसके लिए पूरे दण्डकारण्य में आसमान से ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा और जमीन से अपनी मुखबिरों के जरिए   दिन-रात सर्वे करते हुए हवाई हमलों की तैयारियां चल रही हैं ।इसी के अंतर्गत ये हवाई बमबारी चल रही  है।ताकि यहां के जल-जंगल-जमीन एवं संसाधनों को हड़पने, उन्हें देशी, विदेशी बड़े पूंजीपतियों को सौंपने, लुटाने के लिए केन्द्र-राज्य सरकारों ने कईयों समझौतें किए हैं। लेकिन यहां जारी जनयुद्ध और जन आंदोलनों के चलते वहनअमल नहीं हो पा रहा है।


अन्य पोस्ट