रायपुर

राहगीरों को चाकू से धमकाने वाले दो गिरफ्तार
07-Apr-2023 2:22 PM
राहगीरों को चाकू से धमकाने वाले दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल। 
हनुमान जन्मोंत्सव पर शहर भर में हर्षो उल्लास रहा वहीं आजाद चौक इलाके में आने-जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर धमकाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से धारदार चाकू को जब्त किया गया। जिससे वो राह चलते को डरा धमका रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक रामकुण्ड स्थित इण्डियन क्लब पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को धमका रहा था। राहगीरों की सूचना पर आजाद चौक पुलिस ने बताए गए हुलिए और स्थान पर जाकर आरोपी अजय कुम्हार उम्र 35 साल निवासी रामकुंड उड़ीया बस्ती दिनेश किराना दुकान के पास को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें धारदार चाकू जप्त किया गया।

इधर इसी प्रकार लोहार चौक के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी रंजीत शुक्ला निवासी लोहार चौक  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट