रायपुर

तलवार-बरछी हथियार लहराकर वीडियो वायरल करने वाले तीन गिरफ्तार
06-Apr-2023 8:30 PM
तलवार-बरछी हथियार लहराकर वीडियो वायरल करने वाले तीन गिरफ्तार

रायपुर, 6 अप्रैल। रामनवमी के उपलक्ष्य में  रैली के दौरान घातक हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करने वाले 3 युवकों को  गिरफ्तार किया है। 2 अप्रैल को  राखी क्षेत्र में जुलूस रैली के दौरान कुछ युवक अपने हाथ में तलवार एवं बरछी जैसे घातक हथियार  लहराकर प्रदर्शन करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल  किया था।

 थाना प्रभारी राखी के नेतृत्व में  पुलिस की टीम ने वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर व्यक्तियों की पहचान पोषन गोस्वामी चरौदा तामासिवनी, हेम गिरी गोस्वामी उर्फ लल्लू एवं युवराज पटेल निवासी राखी के रूप में कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया।


अन्य पोस्ट