रायपुर
8575 ने कोई विकल्प नहीं दिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल। प्रदेश में कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर राज्य सरकार नया निर्देश जारी किया है। पेंशन एवं भविष्य निधि विभाग की तरफ से सभी ट्रेजरी को निर्देश दिया गया है कि पेंशन विकल्प के आधार पर वेतन देयक तैयार किया जाये।
दरअसल राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू की गयी है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों से विकल्प मांगा था कि वो पुरानी पेंशन योजना के साथ जुडऩा चाहते हैं या फिर हृक्कस् के साथ ही बने रहना चाहते हैं। राज्य सरकार के निर्देश के बाद राज्य के कर्मचारियों ने हृक्कस् और ह्रक्कस् का विकल्प पत्र भरकर जमा किया है।
राज्य के कुल 2, 88,271 शासकीय कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना के साथ जाने का विकल्प चुना है, जबकि 2272 कर्मचारियों ने हृक्कस् का चयन किया है। वहीं 8575 कर्मचारियों ने अभी तक कोई विकल्प का चयन नहीं किया है। राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि ओपीएस-एनपीएस विकल्प के आधार पर अलग-अलग वेतन देयक तैयार करें।
वैसे कर्मचारी, जिन्होंने कोई भी विकल्प नहीं भरा है, उन कर्मचारियों के बारे में राज्य सरकार निर्णय लेगी। विकल्प चयन नहीं करने वाले कर्मचारियों की वेतन कटौती फिलहाल नहीं होगी। जब राज्य सरकार निर्णय लेगी, तो कटौती एरियर्स के रूप में की जायेगी।


