रायपुर

कार्ड बदलकर एटीएम से 82 हजार निकाल लिए
06-Apr-2023 8:27 PM
  कार्ड बदलकर एटीएम से 82 हजार निकाल लिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। तीन युवकों ने एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर 82 हजार रूपए निकाल लिए। यह धोखाधड़ी सप्ताह भर पहले कबीर नगर में हुई। हीरापुर कबीर नगर निवासी विजय चौधरी 61 वर्ष रामनवमी के दिन पुर्वान्ह पैसे निकालने श्री राम चौक स्थित एसबीआई को एटीएम गए थे। एटीएम बूथ पर पहले से ही तीन युवक खड़े थे। उन्होंने विजय चौधरी के एटीएम से 82 हजार रूपए विथड्रा कर लिए । चौधरी ने बुधवार की  शाम कबीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420,34 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पतासाजी शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट