रायपुर

गुरू रविदास जयंती पर मेहर समाज सम्मेलन 16 को
06-Apr-2023 8:21 PM
गुरू रविदास जयंती पर मेहर समाज सम्मेलन 16 को

रायपुर, 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ मेहर समाज रविदास अनुयायी द्वारा महादेव घाट रायपुर में बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती 16 अप्रैल रविवार को रविदास मंदिर प्रांगण महादेव घाट रायपुर में आयोजित किया जाना है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच पर आसीन होंगे।

प्रदेशाध्यक्ष खिलावन बघेल ने बताया समाज के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा महासभा को लेकर भी विचार विमर्श  किया गया । जिसमें इसके साथ ही आदर्श विवाह,मेहर रत्न,और विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान कलाकारों का सम्मान किया जाना है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से तरुण बिजौर,परदेशी राम लहरी,सरोजनी रात्रे, राकेश मेहर, रानी बघेल, नरेश लदेर, मनोज लहरी,राजेश दौडिय़ा,बीआर रावते,कन्हैया लाल लहरे,वेणु शिवारे, रुपेश लहरी, देवेन्द्र लहरी, और जन कल्याण समिति के सदस्य और अन्य सामाजिक गण उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट