रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल। शहर के भीतर पटाखे की आवाज वाले मॉडिफाईड साइलेंसर लगे बुलेट मोटरसाइकिलों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की ।
पुलिस ने बुधवार सुबह से दोपहर तक चलाया। इसमें यातायात पुलिस के लगभग 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारी शहर के 40 प्रमुख प्वाइंटों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर 186 मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध जब्ती की। पुलिस ने मोटर यान अधिनियम की धारा 182 ्र(4) के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 5000-5000 का जुर्माना और मॉडिफाई साइलेंसर जप्त किया। पुलिस ने
बुलेट चालकों से कहा कि कंपनी के वैध साइलेंसर से किसी प्रकार छेडख़ानी ना करें ।मॉडिफाई साइलेंसर लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत उल्लंघन है जिसके तहत जुर्माने का प्रावधान है। मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।


