रायपुर

नाबालिग बच्ची को भगाने वाला गिरफ्तार
05-Apr-2023 4:59 PM
नाबालिग बच्ची को भगाने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल।
दो साल पहले नाबालिग बच्ची को नागपुर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। । आरंग  पुलिस के अनुसार
किशन निषाद उम्र 21 वर्ष ,एक नाबालिग को दो वर्ष पूर्व बहला फुसलाकर  मोटर सायकल से नागपुर ले गया।जहांं वह  इशपुर के ईट भठे में  काम करता था ।  बालिका को अपनी पत्नी बना कर शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करता रहा द्य जिसकी पता साजी लगातार की जा रही थी। इसी दौरान सायबर सेल से मिली जानकारी  पर  पुलिस टीम भेज कर   आरोपी को पकड़ा और उसके  कब्जे से  बालिका को बरामद किया।आरोपी किशन निषाद  को  कार्यवाहीआज  कोर्ट में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट