रायपुर

गृह सचिव को फर्नीचर नहीं भेजा, 65 हजार एडवांस भी ले लिया, 420 दर्ज
05-Apr-2023 4:59 PM
गृह सचिव को फर्नीचर नहीं भेजा, 65 हजार एडवांस भी ले लिया, 420 दर्ज

रायपुर, 5 अप्रैल।  प्रदेश के गृह सचिव के नाम से 65 हजार की धोखाधड़ी हो गई। नवा रायपुर सेक्टर -27 निवासी गिरधर कुलदीप ने 3 अप्रैल को टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।  वह रावण भाठा मैदान में आयोजित मेले में गृह सचिव के लिए फर्नीचर खरीदने गया था। वहां फर्नीचर स्टॉल के संचालक ने गिरधर से सप्लाई आर्डर लेकर एडवांस के रूप में 65 हजार रूपए ले लिए। लेकिन फर्नीचर नहीं भेज धोखाधड़ी की। इस पर गिरधर ने मेला आयोजक सुजीत गुप्ता और प्रवीण जॉन के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराई। टिकरापारा पुलिस धारा 420,34 के तहत दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
 


अन्य पोस्ट