रायपुर

सर्विस लेन में खड़े 16 भारी मालवाहकों पर कार्रवाई, तीन पर एफआईआर
05-Apr-2023 4:57 PM
सर्विस लेन में खड़े 16 भारी मालवाहकों पर कार्रवाई, तीन पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल।
शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड के सर्विस रोड में पार्क किए गए भारी मालवाहक ट्रकों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की ।टीआई आजाद चौक,आमानाका एवम् थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध ने  अपने दल बल के साथ रिंग रोड मे नो पार्किंग में खड़े 16 भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की।इनमें 13 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम  एवं 03 वाहनों पर थाना आमानाका में भादवि की धारा 283 के तहत  एफ. आई.आर. दर्ज किया गया।

बता दे कि रिंग रोड मे नो पार्किंग में खड़ी माल वाहक वाहनों के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है । बीते तीन माह जनवरी से मार्च तक नो पार्किंग में खड़ी होने वाले 338 भारी मालवाहकों  के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।किंतु अभी भी कुछ वाहन चालकों द्वारा बार-बार लापरवाही पूर्वक सर्विस रोड में नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर दिया जाता है जिसके कारण न रिंग रोड की यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है। ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध  धारा 283 के तहत कार्यवाही की गई।
 


अन्य पोस्ट