रायपुर

राज्य कर्मियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता की घोषणा करें
04-Apr-2023 6:41 PM
राज्य कर्मियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता की घोषणा करें

रायपुर, 4 अप्रैल। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए केंद्रीय वित्त विभाग द्वारा 03 अप्रैल 2023 को जारी आदेशानुसार जनवरी 2023 के एक रिश्त महंगाई भत्ता प्रदान करने की घोषणा की है। अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38त्न से बढक़र 42% हो जावेगा। वहीं राज्य सरकार के कर्मचारी तीन किश्त पीछे रहकर मात्र 33 फीसदी महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं।

कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में राज्य सरकार के कर्मचारी 9 फीसदी महंगाई भत्ता पीछे हैं। अभी भी राज्य सरकार के कर्मचारियों को मात्र 28 प्रतिशत से जनवरी 22 में 5त्न वृद्धि कर 33त्न महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 34त्न महंगाई भत्ता मिलना चाहिए था। अब 42त्न होने से प्रदेश के कर्मचारियों को बाजार एक, महंगाई एक, एक देश, एक कानून की बात करने वाले जनप्रतिनिधि महंगाई भत्ता के बारे में भी समानता का अधिकार प्रदान करते हुए, प्रदेश के 5 लाख कर्मचारियों व लाखों पेंशनरों को प्रदान करना चाहिए। श्री झा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि तत्काल महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा किया जावे।


अन्य पोस्ट