रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद एक बार फिर से सूरज की त्योरियां चढऩे की वजह से दिन और रात दोनों ही गरमाने लगे हैं। बीती रात प्रदेश के अधिकांश शहर 20 से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस तक गर्म से केवल सरगुजा संभाग के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर में ही रात कुछ ठंड थी। वहीं बस्तर इलाका मध्य छत्तीसगढ़ की तरह गर्म रहा है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के सभी शहरों या पारा 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। रायगढ़, बिलासपुर और बलौदाबाजार सर्वाधिक 37 डिग्री पर रहे। राजनांदगांव, और राजधानी में 36 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम बुलेटिन के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। उत्तर-दक्षिण द्रोणिका/ हवा की अनियमित गति विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में बुधवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है किंतु वृद्धि का क्रम लगातार जारी रहेगा।


