रायपुर

साढ़े 18 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार
23-Mar-2023 3:50 PM
साढ़े 18 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च।
सिविल लाइंस पुलिस ने 18,500 रूपए के नकली नोट के साथ युवक भोजराम नायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक की बाइक क्रमांक सीजी 06 जी 0257 भी जब्त किया गया है।
मुखबिर की सूचना  सिविल लाइंस के अरोरा कालोनी रिंग रोड नंबर 01 के पास एक युवक जाली नोट खपाने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर मौके पर पास जाकर मुखबीर के बताए हुलिए के युवक को चिन्हांकित कर वाहन क्रमांक सीजी 06 जी 0257 के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम भोजराम नायक उम्र 22 साल पता ग्राम अंकोरा, बसना, महासमुंद का होना बताया। उसकी तलाशी लेने पर शर्ट के अंदर  18,500/- रूपए के नकली नोट मिले। उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500/- के 03 नोट, 200/- के 09 नोट एवं 100/- के 152 नोट  नकली तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. वाहन क्रमांक सीजी 06 जी 0257  जप्त कर  धारा 489(ख)(ग) भादवि. के तहत अपराध दर्ज किया गया है। भोजराज से जाली नोट प्राप्त करने के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट