रायपुर

बिरयानी सेंटर में जानलेवा हमला करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
09-Dec-2022 7:29 PM
बिरयानी सेंटर में जानलेवा हमला करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। बैजनाथपारा में  मन्नत बिरयानी सेंटर में खाने के दौरान अकारण चाकू से वार कर एक युवक को घायल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

कोतवाली पुलिस के मुताबिकप्रार्थी जुनैद हसन बुधवार रात अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों के साथ रात में खाना खाने मन्नत होटल बैजनाथपारा गया था। दोस्तों के साथ खाना  प्रार्थी के सामने वाले टेबल में प्रभाकर झा, राहुल सिंह एवं रोशन नामक लडक़े बैठकर खाना खा रहे थे ।जो गाली गलौच कर रहे थे। जुनैद ने गाली गलौच करने से मना करने पर प्रभाकर झा ने उसे कांच का ग्लास फेंक कर मारा। इसमें उसके चेहरे एवं कान के पास चोट लगी। जुनैद के क्यों मार रहे हो कहते ही प्रभाकर, राहुल सिंह एवं रोशन के द्वारा अश्लील गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की।इसी बीच अपने पास रखे चाकू से जुनैद के जांघ में मारकर फरार हो गये। जुनैद की रिपोर्ट पर  आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली में धारा 294, 506, 323 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आज सुबह पुलिस की टीम ने  पतासाजी कर आरोपियों  रोशन सिंह, राहुल कुमार सिंह एवं प्रभाकर झा को गिरफ्तार किया और चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।   गिरफ्तार आरोपियों में रोशन सिंह  उम्र 22 वर्ष निवासी छठवां तालाब बुनियाद नगर भनपुरी खमतराई , राहुल कुमार सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी भनपुरी बाजार शारदा स्वीट के बाजू  खमतराई प्रभाकर झा उम्र 27 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी उधम सोसायटी के सामने टाटीबंध  आमानाका रायपुर शामिल हैं।


अन्य पोस्ट