रायपुर

पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला, दो नाबालिग समेत तीन 307 में गिरफ्तार
07-Dec-2022 4:57 PM
पुरानी रंजिश पर चाकू से  हमला, दो नाबालिग समेत  तीन 307 में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर। 
पुरानी रंजिश पर   चाकू से जानलेवा हमला करने वाले एक युवक के साथ उसके मददगार दो नाबालिगों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।
 रावतपुरा कॉलोनी  फेस-02 रायपुर निवासी अंशु मुर्ति ने सोमवार को टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को  प्रात: 10.15 बजे  उसका भाई प्रियांश मूर्ति अपने दुकान के पास खड़ा था। उसी समय मोहल्ले का गबरू एवं उसके 2 साथी आकर पुरानी बातों को लेकर प्रियांश से  गाली गलौज करने लगे। अचानक अपने पास रखे धारदार वस्तू से वार कर प्रियांशु के गाल एवं पीठ में मारकर  फरार हो गये।आरोपियों के विरूद्ध  टिकरापारा पुलिस ने  धारा 294, 323, 324, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया । 
घटना के संबंध में अंशु एवं आहत प्रियांश मूर्ति सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी के दौरान नाबालिग बालक को  दुर्ग के नंदनी अहिरवारा में उसके नाना के घर से, खोमेश्वर भारती उर्फ गबरू और दूसरे नाबालिग  को आरंग के ग्राम बोरिद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला करना स्वीकारा। गबरू भी रावतपुरा फेज-2 का रहने वाला है।
इनके  कब्जे से चाकू जप्त कर धारा 307 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई।

 


अन्य पोस्ट