रायपुर

बौद्ध उपासकों ने डॉ.आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
06-Dec-2022 5:31 PM
बौद्ध उपासकों ने डॉ.आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। बौद्ध समाज गुढिय़ारी ने मंगलवार को  डॉ. भीमराव आम्बेडकर  को श्रद्धांजलि दी। बुद्ध विहार अशोक नगर गुढिय़ारी में बौद्ध उपासक व बौद्ध उपासिका ने बुद्ध विहार में बुद्ध वंदना के साथ श्रद्धांजलि रैली निकाली।

ये  बाइक रैली बुद्ध विहार अशोक  नगर से, धम्म विहार बाजार चौक  होते हुए कुम्भारे चौक, एकता नगर, जनता कालोनी के रास्ते, पहाड़ी चौक, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, घड़ी चौक कलेक्टोरेट  चौक स्थित डॉ.आम्बेडकर  क़ी  कांस्य प्रतिमा के पास  पहुंची। जहां सभी  बौद्ध उपासकोंने श्रद्धा से श्रद्धांजलि अर्पित क़ी। डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर जी को इस रैली में शामिल सभी के दुपहिया वाहनों  में नीले झंडे लगे हुए थे। और सभी ने जय भीम के नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित क़ी।

 बौद्ध उपासक हितेंद्र गढ़पाल, सन्देश गणवीर, सुम्मना मेश्राम, सचिन गजभिये, सचिन सहारे, राज उके, चंद्रमनी कांबले, मनोज गजभिये, सागर बड़ोले, सुनील सूर्यवंशी,राजेश बागड़े, दीपक बोरकर, यौवन मेश्राम, दिलीप वैद, कैलाश मेश्राम,संजय सूर्यवंशी, कपिल साखरे, वैभव पाटिल, संजीवीना पाटिल, सविता मेश्राम, आशा गजभिये रश्मि मेश्राम, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित क़ी।भारत माता चौक गुढिय़ारी में आज रात्रि 7 बजे सामूहिक श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया है।


अन्य पोस्ट