रायपुर
स्कूल प्राचार्यों को खरीदी के लिए मिला डीडी पावर
05-Dec-2022 5:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 दिसंबर। संचालक स्कूल शिक्षा (डीपीआई) ने प्रदेश केक्ष73 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को आहरण एवं संवितरण (डीडी) प्राधिकार दिया है। डीपीआई ने कार्यालय की स्थापना निधियों का आहरण संबंधित ट्रेजरी से करने के लिए 28 फरवरी -23 के लिए अधिकृत किया है। राज्य के महालेखाकार ने भी इसकी अनुमति दी है। अगले ढाई महीने के दौरान सभी प्राचार्य अपने कार्यालय से संबंधित स्थापना व्यय कर सकेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


