रायपुर

प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी अमान उल्ला उर्फ अमान खान गिरफ्तार
04-Dec-2022 6:47 PM
प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी अमान उल्ला उर्फ अमान खान गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 दिसंबर। आमानाका पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले टेबलेट्स और सिरप के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 एक्टिवा वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है तथा बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए वाहन एवं हुलिए के व्यक्ति को  पकड़ा । पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमान उल्ला उर्फ अमान खान निवासी एल आई थी 371 ब्लाक 31 कबीर नगर होना बताया। पुलिस ने  एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में डेसलीन (कोडीन फॉस्फेट एण्ड क्लोरफेनीरामीन मिलेट) नामक कफ सिरप की शीशियां मिली। इनके संबंध मे अमान खान ने  किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया।  अमान उल्ला उर्फ अमान खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 शीशी प्रतिबंधित डेसलीन कफ सिरप कीमती 1510 रूपये, बिक्री रकम 900 रूपए, मोबाईल फोन तथा एक्टिवा वाहन जप्त कर धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध  किया ।


अन्य पोस्ट