रायपुर
फुण्डहर गौठान में लम्पी से सुरक्षा के लिए 280 गायों का टीकाकरण
03-Dec-2022 6:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 दिसंबर। पशु चिकित्सा विभाग के आदेशानुसार पशुओं को लम्पी वायरस से सुरक्षित रखने जोन -9 के फुण्डहर गौठान में विशेष टीकाकरण किया गया। 280 गायों को संरक्षण देने की दृष्टि से टीके लगाए गए।
विशेष चिकित्सा शिविर में पशु चिकित्सकों ने 5 गायों का सामान्य उपचार किया । छत्तीसग? शासन के आदेशानुसार पशुओं को लम्पी वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। पशु चिकित्सक डॉक्टर सुमित गर्ग एवं जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक की उपस्थिति एवं पशु चिकित्सा विभाग के एम. एल. चन्द्राकर, आदर्श मिस्त्री, के. के. केमरो,विनोद साहू, सुखचंद साहू,उदय शाहा, जोन स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं फुण्डहर गौठान के सहायक नोडल ऑफिसर भोला तिवारी, फुण्डहर गौठान प्रभारी देवेन्द्र वर्मा मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे