रायपुर
अस्पताल वाले बाबा के आस्ताने में दस्तारबंदी संपन्न
03-Dec-2022 2:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 दिसंबर। हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (डी.के.अस्पताल) के 5-दिवसीय उर्स पाक (17 से 21 नवम्बर तक) बड़े ही शानो शौकत से मनाया गय।
इसके पश्चात दस्तारबंदी का प्रोग्राम हुआ जो उर्स के समापन समारोह के तौर पर मनाया जाता है. यह माना जाता है कि इस दौरान जितने भी दरगाह के खिदमतगारों ने अपनी सेवाएं दी, उन्हे बाबा के खादिमों के द्वारा दस्तारबंदी से सम्मानित किया जाता है. दस्तारबंदी के दौरान कव्वाली पेश की गयी एवं आम लंगर का इंतेजाम किया गया।
इस उर्स का आरंभ 17 नवम्बर, गुरुवार को परचम कुशाई (ध्वजारोहण) के साथ किया गया इसके बाद नातिया प्रोग्राम, कव्वाली के अलावा शाही संदल व चादरपोशी के प्रोग्राम से आस्ताना गुलजार रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


