रायपुर
निगम ने एफसीआई से वसूला 25 .89 लाख का सम्पतिकर
01-Dec-2022 5:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। जोन क्रमांक 7 राजस्व विभाग की टीम ने संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के रामनगर क्षेत्र में स्थित फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( एफसीआई) प्रबंधन से वर्तमान वित्त वर्ष का कुल 25 लाख 89 हजार 484 रूपये सम्पतिकर एवं यूजर चार्ज मिलाकर कर वसूला।। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू एवं सहायक राजस्व निरीक्षक राम कुमार यादव की उपस्थिति में की गई।प्रतिदिन निरन्तर सम्पतिकर एवं यूजर चार्ज का तेजी के साथ संग्रहण किया जा रहा है. प्रतिदिन के राजस्व संग्रहण अभियान की नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग अपर आयुक्त अरविन्द शर्मा एवं उपायुक्त राजस्व डॉक्टर आर. के. डोंगरे द्वारा की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


