रायपुर

भाजपा का सरकार विरोधी तीसरा बड़ा प्रदर्शन 20 जनवरी को दुर्ग में
29-Nov-2022 4:44 PM
भाजपा का सरकार विरोधी तीसरा  बड़ा प्रदर्शन 20 जनवरी को दुर्ग में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवम्बर।
बघेल सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन, प्रदर्शन की श्रृंखला का तीसरा बड़ा प्रदर्शन 20 जनवरी को भाजपा सीएम समेत तीन मंत्रियों वाले दुर्ग में करेगी। यह प्रदर्शन पीएम आवास योजना की छत्तीसगढ़ में असफलता को लेकर होगा। भाजपा आरोप लगाती रही है कि प्रदेश के 18 लाख गरीबों को यह आवास केवल इसलिए नहीं मिल पा रहा है कि बघेल सरकार ने मैचिंग ग्रांट जारी नहीं किया है। भाजपा का मानना है कि मोर आवास मोर अधिकार बहुत बड़ा मुद्दा है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब, मजदूर, किसानों का हक मार कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर रखा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा विपक्षी दल के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत स्तर से विरोध प्रकट करते हुए विधानसभा, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर आंदोलन और प्रदर्शन करेगी और 20 जनवरी को दुर्ग में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले भाजपा बेरोजग़ारी के मुद्दे पर रायपुर, शराब बंदी और महिला अत्याचार पर बिलासपुर में हल्ला बोल प्रदर्शन कर चुकी है।

 


अन्य पोस्ट