रायपुर

कौशल विकास नई शिक्षा नीति की प्राथमिकता-डॉ. दास
26-Nov-2022 4:51 PM
कौशल विकास नई शिक्षा नीति  की प्राथमिकता-डॉ. दास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 रायपुर, 26 नवंबर।
विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग ने नई शिक्षा नीति पर  नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया।   वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के समग्र विकास विषय पर  विषय विशेषज्ञ डॉ. आर.पी .दास ( उप कुलपति ओपन यूनिवर्सिटी गुवाहाटी)  ने कहा कि 2016 से सर्वे के माध्यम से सामान्य जनता ,पालक एवं प्राध्यापक सभी से शिक्षा नीति में सुधार के लिए सुझाव पूरे भारत से एकत्रित किए गए और उसके आधार पर अगस्त 2020 में नई शिक्षा नीति की घोषणा की गई। विद्यार्थियों को भी अपनी भूमिका समझनी चाहिए।

दूसरे सत्र में विषय विशेषज्ञ प्रो. तपेश चंद्र गुप्ता (प्राध्यापक छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर ) ने बताया कि  स्किल डेवलपमेंट के साथ नई तकनीक का ज्ञान नॉलेज मैनेजमेंट और बिहेवियर साइंस का ज्ञान प्रत्येक विद्यार्थी को होना चाहिए जिससे वह अपने कुशलता और योग्यता के अनुसार कार्य करने में सक्षम हो सकें। ज्ञानेश शर्मा ने  कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पहले प्राध्यापकों को विषय में  निपुणता हासिल करनी होगी और हर समय अपडेट रहना होगा।  

इसके पूर्व  प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी ने  कहा कि  नई शिक्षा नीति में वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के विद्यार्थियों के  कुशलता एवं  योग्यता वृद्धि के लिए बनी नई नीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा । 572 प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने  वर्कशॉप का लाभ लिया।

 


अन्य पोस्ट