रायपुर

बैंक से निकलने वाले को शिकार बनाता है नेल्लूर गिरोह, एक उठाईगीर गिरफ्तार
26-Nov-2022 4:40 PM
बैंक से निकलने वाले को शिकार बनाता है नेल्लूर गिरोह, एक उठाईगीर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26नवंबर।
सडक़ पर चीजें गिरने का झांसा देकर चोरी,उठाईगिरी करने वाले नेल्लूर गिरोह के एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके तीन साथी फरार है और कुछ कर्नाटक, महाराष्ट्र की जेलों में कैद हैं। यह गिरोह  अधिकतर बैंको के बाहर आने जाने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते हैं। बीती नौ तारीख को राजधानी के सिविल लाईन क्षेत्र में 2,96,000 एवं  तिल्दा नेवरा के क्षेत्र में 36,000 रूपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए थे। 
 

पुलिस के मुताबिक नितिन राठौर, दलदलसिवनी मेन रोड गुरूद्वारा के सामने मोवा में अपने परिवार के साथ रहता है। हिताची पेमेंट सर्विसेस प्रा.लि. एटीएम मेंटेनेंस का  व्यवसाय  करता है। वह 9नवंबर  को करीबन 11.45 बजे  मरीन ड्राईव के सामने आईसीआईसी आई बैंक से  2.96 लाख रू. निकालकर अपने लैपटाप वाले काले ग्रे रंग के बैग मे रखकर  घर  दलदलसिवनी जा रहा था । करीबन 12.00 बजे  केनाल लिंकिंग रोड जनसुविधा केन्द्र के सामने दो अज्ञात व्यक्ति  बाईक में  नितिन के साईड से चलते हुए बोले कि आपकी गाडी का कोई पार्ट्स गिर गया है । तो वह अपनी स एक्टिवा क्रमांक  सीजी-04-र्ज्ञ-3321 को रोका।और अपने काले ग्रे रंग  के  बैग को एक्टिवा के सामने पायदान में रखा था और पीछे की तरफ गया । जहां पर कुछ सिक्के एवं नोट बिखरे हुए थे ।वापस आकर देखा तो उसके एक्टिवा में रखा क  बैग को दोनों अज्ञात व्यक्ति  चोरी कर भाग गये 

इसी प्रकार सरोरा निवासी  प्रेम नारायण वर्मा भी 9-11 को के करीबन 01:30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तिल्दा से सेल्फ चेक को भुनाने के लिए गया था। 

चेक से नगदी रकम 36,000/-रू. प्राप्त कर  रकम को लाल कलर के थैले में रखकर मोटर सायकल के हैंडल में लटकाया । उसी समय मोबाईल पर कॉल आने पर बात करने लगा। तभी एक व्यक्ति ने ईशारा किया कि आपका पैसा गिरा हुआ है। प्रेम नारायण गिरे हुए पैसे को उठाने लगा तभी मोटर सायकल के हैंडल में रखे थैले को वहीं  अज्ञात व्यक्ति लेकर भाग गया। दोनों ही मामलों में पुलिस  धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध पड़ताल कर रही थी।

 घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ में पुलिस को दोनों चोरियां किसी बाहरी गिरोह द्वारा करना प्रतीत हो रहा था ।चूंकि पूर्व में भी इसी  तरीके वारदात के आधार पर आंध्रप्रदेश के नैल्लोर जिले के कुछ आरोपियो को पकड़ा जा चुका था। 

इसी गिरोह पर फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया।  पुलिस को आरोपी की पहचान करने में सफलता प्राप्त हुई  तथा एक आरोपी  नैल्लोर में होना पाया गया। एसीसीयू के निरीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में  नेल्लूर गई टीम ने  आरोपी गो?ेती सलमान को पकड़ा ।
आरोपी गो?ेती सलमान ने पूछताछ में बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू के साथ मिलकर रायपुर  दुर्ग में 2-2 बिलासपुर में  एवं जांजगीर चांपा में 1-1   घटना को अंजाम देना बताया गया। 

 


अन्य पोस्ट