रायपुर

पांच नये जिलों के लिए जिला कोषालय मंजूर
26-Nov-2022 4:37 PM
पांच नये जिलों के लिए जिला कोषालय मंजूर

रायपुर, 26 नवंबर। वित्त विभाग ने पांच नवगठित जिलों के लिए नवीन जिला कोषालय खोलने सेटअप मंजूर किया है। हर जिले को 23-23 पद दिए गए हैं
इनमें एक कोषालय अधिकारी और दो सहायक कोषालय अधिकारी होंगे। वाटरमेन और फर्राश नियमित न होकर कलेक्टर दर पर अंशकालिक होंगे।
 


अन्य पोस्ट