रायपुर

हाईकमान के बुलावे पर माथुर दिल्ली गए, गुजरात में जिम्मा
24-Nov-2022 5:47 PM
हाईकमान के बुलावे पर माथुर दिल्ली गए, गुजरात में जिम्मा

भानुप्रतापपुर पर बृजमोहन से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवम्बर। प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर बुधवार की शाम हाईकमान के बुलावे पर अचानक दिल्ली रवाना हो गए। बताया गया कि माथुर राजस्थान जाएंगे, और फिर वहां से गुजरात चुनाव में जुटेंगे। वो चुनाव प्रचार खत्म होने तक गुजरात में रहेंगे।

माथुर का 25 तारीख को दिल्ली वापसी का प्रोग्राम था। वो आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के यहां विवाह समारोह में शिरकत करने वाले थे। मगर कल दोपहर को ही दिल्ली पार्टी मुख्यालय से उन्हें फोन आ गया। इसके बाद उन्होंने बाकी कार्यक्रम को स्थगित करते हुए बुधवार की शाम दिल्ली रवाना हो गए।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से उनका जयपुर और फिर गुजरात जाने का कार्यक्रम है। कहा जा रहा है कि माथुर चुनाव प्रचार खत्म होने तक गुजरात में ही रहेंगे। माथुर गुजरात भाजपा के लंबे समय तक प्रभारी रहे  हैं।

दूसरी तरफ, ओम माथुर ने भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से लंबी चर्चा की है। अग्रवाल ने उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है, और चुनावी रणनीति की जानकारी दी है। भाजपा के लिए भानुप्रतापपुर उपचुनाव बेहद कठिन है।

पिछले चुनाव में भानुप्रतापपुर से भाजपा 27 हजार वोटों से हारी थी, लेकिन इस बार आदिवासी आरक्षण, और विकास कार्यों की धीमी रफ्तार आदि विषयों को उठाकर स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में है। भाजपा की राह में एक बड़ी दिक्कत प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ रेप का केस दर्ज होना भी है।

इस प्रकरण के चलते भाजपा को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। चर्चा है कि अग्रवाल ने प्रदेश प्रभारी को सारे तथ्य से अवगत कराया है। इन सबके बावजूद माथुर की भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर पैनी नजर रहेगी। उन्होंने तमाम जानकारी देने के लिए स्थानीय प्रमुख नेताओं को कहा है।


अन्य पोस्ट