रायपुर
रायपुर, 24 नवंबर। प्रगति महाविद्यालय में 8 दिवसीय रंगोली-मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चार ग्रुप बनाये गये है । बी.कॉम., बी.एसीसी, बीसीए, बीएजेएमसी, डी.एल.एड़ प्रथम वर्ष है और द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष तथा एम.कॉम., बी.एड़, एम.एड़, पीजीडीसीए., के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें कलात्मक, सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं विविध तरह के रंगोली बने थे।
विद्यार्थियों ने थीम के अनुसार बहुत ही सूक्ष्म एवं सुंदर तरीके से अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। थीम इस प्रकार है - लैंगिक समानता, भ्रूण हत्या, पारिस्थितिक तंत्र, मतदान, शिक्षा, सामाजिक जागरूकता, जल संरक्षण, जनसंख्या समस्या, पर्यावरणीय जागरूकता, रक्तदान, वैश्विक ताप, वृक्षारोपण, दहेज प्रथा, राष्ट्रीयता, नैतिक शिक्षा, बस्तरिया आर्ट, छत्तीसगढ़ी संस्कृति, सोशल मीडिया, प्रौद्योगिक एंव अन्य तरह के रंगोली का अद्रभुत प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर निर्णायकगण मनीषा गुप्ता एवं डॉ. रोली तिवारी रही।
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कार मेे मेहंदी द्वारा खुशी का इजहार किया जाता है, जहा मेहंदी रस्मो-रिवाज की एक पावन प्रक्रिया है। वहीं कलात्मकता की अभिव्यक्ति मेहंदी के द्वारा की जाती है।


