रायपुर

शादी समारोह में फैमली फोटो खिंचवाने के दौरान बैग पार
23-Nov-2022 2:30 PM
शादी समारोह में फैमली फोटो खिंचवाने के दौरान बैग पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23नवंबर।
राजधानी में एक बार फिर शादी में चोरी की घटना सामने आई है। फै मली फेटो कराने के दौरान नकदी और जेवर से भरा बैग ले भागा चोर। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके के सिब्बल फार्म्स का है, जहां शिवानंद नगर खमतराई निवासी रियल स्टेट कारोबारी प्रशांत नाग के बेटे अनिश की शादी समारोह में सोमवार को फैमली फोटो क्लिक कराने के दौरान नगदी व जेवर से भरा बैग चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर अज्ञात चोर द्वारा  बैग को किसी दुसरे युवक को देते हुए नजर आया।

प्रशांत ने पुलिस को बताया कि चोरी किये गए बैग में सोने की दो अंगुठी, कान की बाली, नगदी 50,000 रूपए सहित मेहमानों द्वारा दिये गए तकरीबन 450 लिफाफा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पुराने मामलों से बदमाशों की कुण्डली निकाल आरोपियों की पतासाजी  कर रही है।
 


अन्य पोस्ट