रायपुर

चोरी के मामले में सजा काटकर बाहर निकला, दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या
22-Nov-2022 4:52 PM
चोरी के मामले में सजा काटकर बाहर निकला, दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवम्बर
। राजधानी में पांच दिन पहले हुए खमतराई थाना इलाके में ट्रक ड्राइवर के हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने मौका देख मृतक वीरेंद्र सिंह पर रॅाड,कड़ा से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतारा। फिर पकड़े जाने के डर से सबूत छुपाने शव को ट्रक के निचे दबा दिया था।

पूरा मामला यह है कि  खमतराई के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्किंग 9 में ट्रक डाईवर वीरेन्द्र सिंह का शव ट्रक के नीचे होने की सूचना के बाद थाना प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही में लिया गया था। जांच कार्यवाही के दौरान पोस्टमार्टम में हत्याकी रिपोर्ट आने के बाद  थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इस घटना में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसपर थाना पुलिस और साइबर की टीम द्वारा घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों कर छानबीन की गई। इस पर  टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। थाना पुलिस ने  घटना में संलिप्त अमर धु्रव, मिथलेश वर्मा एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को पकड़ा गया। सबूतों के आधार पर तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर  बताया कि तीनों घटना स्थल के पास घूम रहें थे इसी दौरान मृतक ट्रक चालक वीरेन्द्र सिंह बीच रोड में खड़ा था। तीनों आरोपी के द्वारा रोड से हटने कहने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा था। इस बात से क्षुब्ध होकर तीनों आरोपियों ने मृतक के पुन: उस स्थान पर वापस आने पर तीनों ने मौका पाकर अपने पास रखे रॉड एवं हाथ में पहने कड़ा से वीरेन्द्र सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पकड़ जाने के डर से  शव को ट्रक के नीचे छिपा कर फरार हो गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड एवं कड़ा जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट