रायपुर

हर वन मंडल में रिटायर्ड लोगों को मिलेगी संविदा नियुक्ति, डीएफओ 10 की नियुक्ति कर सकेगा
22-Nov-2022 4:50 PM
हर वन मंडल में रिटायर्ड लोगों को मिलेगी संविदा नियुक्ति, डीएफओ 10 की नियुक्ति कर सकेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवम्बर।
वन विभाग  वानिकी कार्यों के लिए सेवानिवृत्त उप वन क्षेत्रपाल, वनपाल और वन रक्षकों को पिछले दरवाजे से तकनीकी सलाहकार के पद पर नियुक्ति की तैयारी कर रहा है। पीसीसीएफ ने सभी सीसीएफ को पत्र लिखकर 15 दिनों में नियुक्ति कर अवगत कराने कहा है।  

 वनमंडलों में क्षेत्रीय कार्यों की अधिकता होने के कारण क्षेत्रीय अधिकारियों को अनुश्रवण में सहायता देने के उद्देश्य से ये नियुक्ति करने का औचित्य बताया गया है।सभी 40 वनमंडलाधिकारियों को भेजे आदेश में पीसीसीएफ संजय शुक्ला ने कहा है कि उन वनमंडल / जिला क्षेत्र में निवासरत ऐसे सेवानिवृत्त उप वनक्षेत्रपाल / वनपाल / वनरक्षक जिनको क्षेत्रीय कार्यो का अच्छे अनुभव हो तथा क्षेत्र भ्रमण कर सकते हो, ऐसे 5-10 व्यक्तियों का चयन वनमंडल स्तर पर, एक चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार लिए जाएं। यह कार्यवाही  15 दिनों में पूर्ण कर पीसीसीएफ कार्यालय को सूची भेजे ताकि पुन: मुख्यालय स्तर पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया को पूर्ण कर सके। इनका भी  काम मॉनिटरिंग करना और रेगुलर कर्मचारी जैसा ही फील्ड वर्क होगा।

तेज हो रहा विरोध
इस आदेश को लेकर वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों में विरोध देखा जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसे होने से फील्ड में जो सीनियर  कर्मचारी पहले से पदस्थ उनके साथ  अन्याय होगा ज़ब संविदा में  रख  लेंगे तो पुराने कर्मचारी का प्रमोशन अटकेगा। और वन मंडलों के अधिकारी रिटायर हुए अपने पुराने कर्मचारियों को पिछले दरवाज़े से पुन: नियुक्ति दे सकेंगे।  इसके चलते  नई भर्ती न होने से बेरोजगार को लाभ  नहीं मिलेगा। कर्मचारियों का कहना है कि यही कांग्रेस, भाजपा शासन में संविदा नियुक्ति का पुरजोर विरोध करती रही है। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा भी किया था कि सरकार बनने पर संविदा नियुक्तियां नहीं करेगी। इसके उलट बीते चार वर्षों में ऐसी कई नियुक्तियां की और यह अब भी जारी है।
 


अन्य पोस्ट