रायपुर

कमलेश्वरी ने कहा-गैस महंगी, सीएम ने कहा -केंद्र तय करता है
22-Nov-2022 4:48 PM
कमलेश्वरी ने कहा-गैस महंगी, सीएम ने कहा -केंद्र तय करता है

सुरगी में सीएम बघेल की भेंट मुलाकात चौपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवम्बर।
राजनांदगांव के ग्राम सुरंगी में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ भेंट-मुलाकात कार्यकम की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा उम्मीद से अधिक संख्या में लोग सुनने आये हैं, आज आप सभी से मिलने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ आया हूँ।इससे पहले भी सुरगी आ चुका हूँ, दरी में बैठकर देर तक आपसे सुख-दुख की चर्चा हुई थी।आप लोगों के लिए कर्जमाफी की, राजीव गांधी किसान न्याय योजना लेकर आये। सरकार बनने के बाद किसानों के हितों में किये गए वादों को पूरा करने का फैसला लिया। बघेल को रानीतराई निवासी गंगा राम साहू, ने बताया कि एक एकड़ के लिए कर्जा लिया था। सब माफ हो गया।पैसा धान का लगातार मिल रहा है।

उपरहा अर्थात एक्स्ट्रा पैसे का क्या कर रहे हो, पूछने पर गंगा ने बताया कि जो लाभ हुआ कि गन्ना लगा लिया।गंगा ने पूछा कि मैं राजीव गांधी किसान न्याय योजना से चंदन का पौधा लगाना चाहता हूँ। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, जरूर लगाएं।श्यामलाल देवांगन, देवादा ने बताया कि मेरी साढ़े पांच एकड़ खेती है। टोकन लूंगा। मैंने मासरी लगाया है। श्यामलाल ने भारतमाला के संबंध में अपनी समस्या रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों से कहा था कि इसके लिए हमने फैसला किया था कि अवार्ड पारित होने के बाद दोगुना राशि देंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जो अवार्ड पहले दे दिया गया, उनका भूतलक्षी प्रभाव से भुगतान हुआ। उन्होंने मुआवजे के अलग वितरण पर कहा कि फैसला लेने के पूर्व जो अवार्ड हुए, उसमें कम राशि मिली।
तभी हमने फैसला किया था कि किसानों को दोगुना अवार्ड देंगे।

विस्तार से किसानो को बताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राशन कार्ड के सम्बंध में पूछने पर कमलेश्वरी बाईं ग्राम सुरगी ने बताया मुफ्त में अभी चावल मिल रहा है। मेरे परिवार में 4 सदस्य हैं। 28 किलो चावल मिलता है।

कमलेश्वरी ने कहा कि गैस बहुत महंगी हो गई है, पहले गैस लिया तो राहत थी, अब दाम बढ़ गए हैं तो फिर लकड़ी की ओर जाना पड़ता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन सब वस्तुओं के मूल्य केंद्र से तय होते हैं। हमने यह देखा कि सभी सदस्यों की जरूरत के अनुरूप राशन मिले।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जहां इतना सस्ता राशन है। हम लोग आपकी ओली में राशि डालने का कार्य कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट