रायपुर

निराश्रित पेंशन शिविर में आईं भुगतान सम्बन्धी शिकायत, तत्काल निराकृत  4 लोगों ने नवीन आवेदन दिए
22-Nov-2022 4:47 PM
निराश्रित पेंशन शिविर में आईं भुगतान सम्बन्धी शिकायत, तत्काल निराकृत  4 लोगों ने नवीन आवेदन दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवम्बर। निगम जोन 7  कार्यालय में निराश्रित पेंशन शिविर आयोजित किया गया। इसमें  जोन अध्यक्ष  मनीराम साहू, एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी, पार्षद सर्वश्री प्रकाश जगत, भोलाराम साहू, निगम उपायुक्त  श्रीमती कृष्णा देवी खटीक,  कमिश्नर  विनोद पाण्डेय , कार्यपालन अभियन्ता  रघुमणि प्रधान, जोन सहायक राजस्व अधिकारी  अमरनाथ साहू उपस्थित रहे। शिविर में 4 लोगों ने  पेंशन के लिए नवीन आवेदन दिया। 35 हितग्राहियों ने पेंशन भुगतान को लेकर शिकायत की। सभी  की शिकायत को तत्काल निराकृत किया गया। शिविर आयोजन के क्रम में  23 नवम्बर को जोन 8, 24 नवम्बर को जोन 9 एवं 25 नवम्बर को जोन 10 के कार्यालय में  दोपहर 12 बजे से  शिविर लगाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट