रायपुर

स्टील कारोबारी से लाखों की ठगी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
22-Nov-2022 2:19 PM
स्टील कारोबारी से लाखों की ठगी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवंबर।
राजधानी रायपुर में स्टील कारोबारी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर आजाद चौक थाना पुलिस ने संजय सिंह के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक,  श्री स्टील फर्म के मालिक आकाश श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

आकाश ने शिकायत में बताया कि श्री स्टील के नाम से राजकुमार कालेज के पास उसका फ र्म है। 17 जुलाई से 28 अगस्त 22 तक लोहे के सरिया आयरन एंड स्टील का सामान,चैनल एंगल,और और अन्य लोहे के सामान की खरीदी-बिक्री का के दौरान आरोपी   ने झूठे आश्वासन देकर अलग-अलग साइज का आयरन,स्टील,चैनल एंगल सिटी प्लेट कुल 2479099 लाख का  ऑर्डर देकर   माल मंगवाया था। आरोपी ने रकम चुकाने का भरोसा दिया। जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया । कई बार बोलने के बाद भी पैसे नहीं दिये व फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद आकाश श्रीवास्तव ने थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। सूत्रों ने बताया कि स्टील कारोबारी आकाश श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी संजय सिंह ने एजेंट  के माध्यम से 24 लाख 79 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत मिलते ही धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट