रायपुर

जमुनालाल सिंघानिया का निधन
09-Aug-2021 5:06 PM
जमुनालाल सिंघानिया का निधन

रायपुर, 9 अगस्त। समता कॉलोनी  निवासी धर्मनिष्ठ समाजसेवी जमुनालाल सिंघानिया का आज सोमवार को निधन हो गया। अंतिम यात्रा 10 अगस्त, मंगलवार को सुबह 11 बजे समता  कॉलोनी गरबा मैदान निवास से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी । वे सत्यनारायण सिंघानिया, शिवकुमार एवं पुरुषोत्तम सिंघानिया के पिता थे।   


अन्य पोस्ट