रायपुर

हरेली पर टोलाघाट में भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक , पौधरोपण भी
09-Aug-2021 4:48 PM
हरेली पर  टोलाघाट में भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक , पौधरोपण भी

निषाद समाज रायपुर महानगर का सावन मिलन

रायपुर , 9 अगस्त।  छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा रविवार को हरेली पर ग्राम खट्टी परसदा के शिव मंदिर टोलाघाट में भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया गया। पूजा के पश्चात पौधारोपण हुआ, जिसमे करीब 25 से भी अधिक पेड़ लगाए गए, प्रत्येक ने एक पेड़ रोपे। 
 कार्यक्रम में महानगर महिला समिति बहनों के द्वारा सावन मिलन का कार्यक्रम रखा था, जिसमे हरे रंग के परिधान में महिलाओं ने झूला झूलीं और एक-दूसरे को बधाई दी। महानगर इकाई के अध्यक्ष बसंत निषाद, सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष पुनाराद निषाद, संगठन सचिव लोकेश निषाद, संपादक गणेश राम केवट, धुरंधर विनायक और खट्टी के सरपंच खेमचंद निषाद, गजेंद्र, धरमू के साथ ही अन्य सामाजिक वरिष्ठजन भी पूजा में शामिल हुए। महानगर महिला समिति से मीना निषाद, नमिता निषाद, किरण, सावित्री केंवट, गीता, यमुना निषाद, लक्ष्मी निषाद, कुंती, निर्मला, चंचल, मालती, डिम्पल, ओमिन निषाद, हेमा विनायक, ज्योति निषाद, सरिता निषाद आदि सभी निषाद बहनों ने हर्ष उल्लास के साथ सावन मिलन किया।

 


अन्य पोस्ट