रायगढ़
भारी बारिश के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित
29-Jul-2021 6:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जुलाई। सोमवार से लगातार हो रही बारिश से मिरीगुढ़ा बाग झूला नाला पुलिया लगातार बारिश में पानी के तेज बहाव के कारण टूटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जान जोखिम में डालकर आना जाना करने हुए राहगीर मजबूर हो गए हैं।
कापू रोड पूरी तरह आवागमन बाधित हो गया है साथ ही वाहनों के पहिए थम गए हैं। आवागमन बंद होने से मुसाफिरों को भारी परेशानी हो रही है। बस और निजी वाहन का आना जाना ठप पड़ गया है।
गौरतलब है कि कई माह पूर्व से कापू मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सडक़ में गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। ठेकेदार के सुस्त रवैया के कारण लोगों को आवागमन करने भारी मशक्कत उठानी पड़ रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


