रायगढ़

तलवार लहराते युवक पकड़ाया
28-Jul-2021 7:23 PM
तलवार लहराते  युवक पकड़ाया

रायगढ़, 28 जुलाई। बड़े रामपुर मेन रोड में सोमवार की शाम तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की है।
सोमवार को कोतवाली पेट्रोलिंग स्टाफ एएसआई राजेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, उत्तम सारथी, अजय साय, मनोज पटनायक द्वारा टाउन पेट्रोलिंग दौरान भ्रमण पर थे। शाम करीब 7 बजे थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिली कि रामपुर बेरियर के पास एक युवक मेन रोड पर तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग को बड़े रामपुर के पास जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पेट्रोलिंग स्टाफ मौके पर जाकर सुरक्षा पूर्वक युवक से उसकी तलवार छिनकर कर उसे थाना लाये। आरोपी युवक अपना नाम रज्जू खडिया (22) अमापाल थाना चक्रधरनगर रायगढ़ बताया। उसके कब्जे से जब्त की गई एक पुरानी तलवार जिसकी लंबाई 27 इंच तथा मोटाई 02 इंच लगभग है। आरोपी के कृत्य पर थाना कोतवाली में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट