रायगढ़

गांजा संग दो बंदी
26-Jul-2021 8:37 PM
गांजा संग दो बंदी

रायगढ़, 26 जुलाई।  सरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर बेरियर के पास नाकेबंदी करते हुए गांजा परिवहन कर रहे दो युवकों से 3 किलो गांजा बरामद किया है। रविवार को मुखबिर सूचना पर सरिया पुलिस ग्राम कंचनपुर बेरियर के पास मेन रोड में अपाचे बाइक में ओडिशा से बैग में गांजा ला रहे दो लकड़ो को पकड़ा। पुलिस स्टाफ द्वारा उन्हें कार्रवाई की जानकारी देकर उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें 3 किलो गांजा मिला।  पूछताछ में एक युवक अपना नाम चिनमय प्रधान 19 वर्ष  झारसुगडा बताया।  उसके साथ नाबालिग लडक़े को भी गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट