रायगढ़

सावन के पहले सोमवार को जल चढ़ाने पहुंचे भक्त
26-Jul-2021 8:35 PM
 सावन के पहले सोमवार को जल चढ़ाने पहुंचे भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 जुलाई। जिले में आस्था का केंद्र हठ योगी तपस्वी बाबा सत्यनारायण बाबाधाम है। शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित कोसमनारा में हर वर्ष सावन के महीनों में यहां भक्तों का जनसैलाब बाबा के दर्शन पाने उमड़ता है। रविवार की देर रात से ही बाबाधाम में भक्तगण कतारबद्ध नजर आए। पूरे सावन भर कोसमनारा बाबाधाम में मेले का माहाल रहता है और प्रतिदिन यहां पूजा अर्चना होती है। 

सावन महीने के पहले सोमवार कोसमनारा बाबा धाम में सुबह से शिव भक्तों का तांता लगा रहा। आज सुबह से ही बोलबम और ओम नम: शिवाय के जयकारों से शिवमंदिर गुंजायमान रहा। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु रविवार की देर रात से जलाभिषेक करने बाबाधाम पहुंचे थे। आज सोमवार को भी श्रद्धालुओं द्वारा बेलपत्र, दूध, दही, अक्षत,सहित अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भक्तगण बाबाधाम पहुंचकर जल चढ़ाएं।

 मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक हर साल यहां बाबा के दर्शन करने दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। हर वर्ष सावन महीने में यहां तकरीबन 2 लाख से भी अधिक लोगों की भीड़ उमड़ती है।  सावन के पहले सोमवार पर शिवमंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था । भक्तों में जल चढ़ाने का उत्साह देखते ही बन रहा था।

श्रद्धालु भक्तगण बाबा के एक झलक पाने घंटों-घंटों तक लाइन में खड़े रहे, वहीं जब उनका नम्बर दर्शन के लिए आया तो चंद मिनटों की दर्शन पाकर गदगद नजर आए। सावन के पहले सोमवार को कोसमनारा स्थित बाबाधाम में जल चढ़ाने रायगढ़ जिले सहित दूर दराज से श्रद्धालु भक्तगण रविवान की देर रात से कोसमनारा बाबा पहुंचे थे और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वहीं भक्तों को बाबा की भक्ति में नाचते गाते भी देखा गया।


अन्य पोस्ट