रायगढ़
गुरु पूर्णिमा पर सारंगढ़ केशरवानी महिला समिति ने रोपे पौध
26-Jul-2021 8:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 जुलाई। गुरू पूर्णिमा के दिन सारंगढ में पास में ही सुंदर भांठा गांव में तालाब के किनारे पर व अन्य जगह पर केशरवानी महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा कृष्ण कुमार केशरवानी एवं सचिव मंजुला राजेश केशरवानी व समिति कीबहनों द्वारा फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए। आम, नीम जामुन, शमी इत्यादि के करीब 25 पौधे लगाए गए, जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी अल्का देवेंद्र केशरवानी ने ली। अध्यक्ष प्रतिभा केशरवानी, सचिव मंजुला केशरवानी, कोषाध्यक्ष अर्चना केशरवानी, अल्का, योगेशवरी, राजेशवरी, तारामणि, अंजनी समृद्धि, ममता, अर्चना, रागिनी, अन्नु, संध्या, वंदना, भावना, बबली, शशिकांता की उपस्थिति में ये कार्य किया गया। सभी ने गुरू वंदना की एवं गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


